देवास। दीपावली के त्योहार में कुछ ही समय बाकी है. त्योहार के मौसम में बाजार-दुकानें सज चुकी हैं. पटाखों की मांग भी बढ़ी है. लेकिन शहर के बीचों-बीच स्थित पटाखों की दुकानों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. देवास एसडीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किये हैं. साथ ही अन्य दुकानों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई जारी है.
सैंपल के नाम पर पटाखों का व्यापार
बता दें कि दीपावली के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने पहले ही शहर के पटाखा दुकानों को शहर के बाहर गोदाम में पटाखे रखने के निर्देश दिये थे. लेकिन आबादी वाले इलाके में शहर के बीचों-बीच स्थित पटाखा दुकान में सैंपल के नाम पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. देवास शहर स्थित पटाखे की दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची और जांच की गई. इस दौरान शहर रहवासी क्षेत्र पीठा रोड पर मालवा फायर वर्क्स की दुकान में सैंपल के नाम पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे जिसे प्रशासनिक टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही अन्य दुकानों पर भी टीम की कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के दौरान एक दुकान संचालक से एसडीएम से बहस करता भी नजर आया, लेकिन अधिकारी ने उसकी कोई बात नहीं सुनी.