देवास। जिले में प्रशासन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेजी से जुटा है. अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन खत्म होने की खबरों से इतर देवास प्रशासन ने सीख लेते हुए पहले से ही 100 ऑक्सीजन बेड और 30 एचडीयू बेड तैयार कर लिए है. दरअसल जिला अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में कोविड-19 केयर सेंटर का कार्य युद्ध स्तर से शुरू कर दिया गया है. यह सभी कार्य कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह की देखरेख में किया जा रहा है.
देवास प्रशासन अलर्ट, 100 ऑक्सीजन बेड और 30 एचडीयू बेड तैयार
देवास प्रशासन ने जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए 100 ऑक्सीजन बेड और 30 एचडीयू बेड तैयार कराए है. इसके साथ ही 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी व्यवस्था की जा रही है.
MP में अब दूर होगी ऑक्सीजन की कमी, 150 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन पहुंची भोपाल
- ऑक्सीजन सिलेंडर और बिस्तरों की व्यवस्था
कलेक्टर शुक्ला इस कार्य की लगातार अस्पताल में पहुंचकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन के 200 अतिरिक्त सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही ऑक्सीजन का लिक्विड टैंक लगाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है. इसके स्वीकृत होने से ऑक्सीजन की कमी दूर हो सकती है. इसके साथ ही 100 बेड वैकल्पिक ऑक्सीजन के और 100 सामान्य बेड भी रहेंगे. इसके बाद जिला अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज में कुल 300 अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही जिला अस्पताल में 30 बेड एचडीयू के भी तैयार किए जा रहे हैं.