देवास।जिले के खातेगांव नेमावर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति और उनकी बेटी की जान चली गई. एक ही परिवार के तीनों मृतकों का देर शाम नेमावर में नर्मदा नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया. सड़क हादसे की खबर मिलते ही खातेगांव नगर का माहौल गमगीन हो गया था. क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने मृतक परिवार को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की. हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार चालक की तलाश में जुट गई है.
एक-एक कर तोड़ा दम :जानकारी के मुताबिक, खातेगांव निवासी राजेश राठौड़ अपनी पत्नी सुनीता और बेटी वैशाली के साथ मोटरसाइकिल से नेमावर के प्रसिद्ध शिव मंदिर सिद्धेश्वर महादेव दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच रामनगर के पास सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पर तैनात पायलट महिपाल सिंह राजपूत और आरक्षक हर्षवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान तीनों लोगों की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, सबसे पहले राजेश ने दम तोड़ा. उसके बाद उनकी पत्नी सुनीता की सांसें थम गईं. इसके कुछ ही देर बाद वैशाली की भी मौत हो गई.
MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव