देवास। इंदौर से जबलपुर जा रही बस पुष्पगिरि, सोनकच्छ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. सांवेर निवासी राधेश्याम शर्मा और उनका बेटे अर्पण शर्मा बस की चपेट में आ गए. हादसे में राधेश्याम की मौत हो गई, वहीं अर्पण का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे में बस में बैठी कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र एक से डेढ़ घंटे तक बस के नीचे फंसे रहे थे, मशक्कत के बाद क्रेन से उन्हें बाहर निकाला जा सका.
पिता-पुत्र पर पलटी बस: जानकारी के अनुसार, इंदौर से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार बस पुष्पगिरि, सोनकच्छ के पास अचानक पलट गई. बीसाखेड़ी फाटे पर खड़े पिता-पुत्र बस की चपेट में आ गए. बड़ी मशक्कत के बाद राधेश्याम शर्मा को बस के नीचे से निकालकर देवास रेफर किया गया. जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, राधेश्याम का बेटा अर्पण शर्मा बस के नीचे ही फंसा हुआ था, उसे भी निकालकर कर देवास रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है. बस में भी कुछ लोगों को चोट आई हैं. बस हंस ट्रेवल्स की बताई जा रही है और घटना के बाद से इसका ड्राइवर फरार है.