मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस संदिग्ध होने पर युवक को किया गया देवास रेफर - कोरोना न्यूज

देवास के सतवास थाना क्षेत्र के गांव पलासी निवासी दीपक बोहरे को प्रशासन ने कोरोना का संदिग्ध मरीज होने की आशंका से सिविल अस्पताल कन्नौद भेजा. इसके बाद कन्नौद से उसे देवास रेफर कर दिया गया.

devas-referred-to-the-young-man-on-suspicion-of-corona
कोरोना संदिग्ध देवास किया गया रेफर

By

Published : Apr 3, 2020, 8:47 PM IST

खातेगांव।कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना को रोकने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों की नादानी के चलते सरकार की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

ऐसा ही एक मामला देवास जिले के कन्नौद में सामने आया है. सतवास थाना क्षेत्र के गांव पलासी निवासी दीपक बोहरे को प्रशासन ने कोरोना का संदिग्ध मरीज होने की आशंका के चलचे सिविल अस्पताल कन्नौद भेज दिया था. इसके बाद कन्नौद से उसे देवास रेफर कर दिया गया.

बता दें कि ये युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गए डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी का ड्राइवर है. सिविल अस्पताल में एसडीएम केसी पर्ते ने इस युवक को देवास रवाना किया है. वहीं बीएमओ डॉ. विवेक अहिरवार के अनुसार यदि युवक जांच मे निगेटिव भी पाया जाता है तो उसे 14 दिन क्वारेंटाइन में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details