देवास। अशफाक खान को वापस सीएमओ के पद पर नियुक्त करने की मांग को लेकर देवास के भाजपा, कांग्रेस और वरिष्ठजनों ने मुख्य सचिव नगरीय प्रशासन मंत्रालय के नाम तहसीलदार सुभाष सोनेरे को ज्ञापन दिया.
सीएमओ अशफाक खान को बहाल करने की मांग, बीजेपी-कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - देवास में अशफाक खान
नगर परिषद हाटपीपल्या के सीएमओ के पद से अशफाक खान को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग उज्जैन द्वारा हटा दिया गयाहै. इसके विरोध में बीजेपी और कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप उन्हें वापस बहाल करने की मांग की है.
सीएमओ अशफाक खान
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि अशफाक खान ने देवास में कोरोना महामारी के दौरान रात दिन कार्य किया, नगर की पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की, साथ ही साफ सफाई दवाई सेनिटाइजर आदि सभी कार्य पूरी ईमानदारी से किए.
भाजपा नेता विनोद जोशी ने बताया कि छोटी सोच और राजनीतिक द्वेषता की वजह से उनको हटाया गया है, जो नहीं होना चाहिए. कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिह राजावत ने कहा कि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम आंदोलन करेंगे.