मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी अब भी फरार, जल्द गिरफ्तारी की मांग - बागली की खबर

देवास जिले के बागली में एक आरोपी नाबालिग लड़की को भगा ले गया था. जिसके बाद से आरोपी अभी तक फरार चल रहा है. इसे लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Demand to arrest the minor kidnapping accused soon in dewas
गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Aug 13, 2020, 2:43 PM IST

देवास। बागली के कांटाफोड़ क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोगों ने कांटाफोड़ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी जयराम चोहान को ज्ञापन सौंपकर नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है, बीते दिनों एक आरोपी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है. इसी संबंध में समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है.

समाजजनों का कहना है कि इसी थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की भुजरिया वाले दिन अपने रिश्तेदार के यहां तूमड़ीखेड़ा गई थी, जहां से बीते 4 अगस्त को दिनेश पिता जलाल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. समाजजनों ने आरोपी पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस न तो आरोपी को पकड़ पाई है, न ही लड़की को ढूंढ़ पाई है. इसी के विरोध में समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खोजबीन जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details