देवास।जिले के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला से डिलीवरी के बाद पांच हजार रूपए मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी जैसे ही विधायक प्रतिनिधि रवि जैन को मिली तो वे तुरंत जिला अस्पताल पुहंचे और CMHO आर के सक्सेना से बात कर दोषियोें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के मुताबिक चामुंडापुरी निवासी पूजा ठाकुर 29 जून को जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी. जिनका ऑपरेशन शाम को किया गया. इसके बाद उनसे पांच हजार रूपए मांगे गए, जिसकी शिकायत परिजनों ने सिविल सर्जन से की. वहीं जैसे ही इस मामले की जानकारी विधायक प्रतिनिधि रवि जैन को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और CMHO आर के सक्सेना से पूछा कि जब सरकारी अस्पताल में लोगों का निशुल्क इलाज नहीं हो पाएगा, तो वे कहां जाएंगे. सरकार जिन लोगों के लिए योजनाएं चला रही हैं, उन्हें ही उनका लाभ मिलना ही चाहिए. दोषी डॉक्टर पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.