देवास। बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार के बेटे विक्रम राव सैकड़ों समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए उन्होंने औद्योगिक थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ थाना प्रभारी अभद्र व्यवहार करते हैं.
टीआई के खिलाफ बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे का हल्लाबोल, लगाए गंभीर आरोप - गायत्री राजे पवार
बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार के बेटे विक्रम राव ने औद्योगिक थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है.
फोटो
विक्रम राव ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. अवैध शराब, सट्टा और जुआ का धंधा खूब फलफूल रहा है. इसके बावजूद कार्रवाई करने के बजाय पुलिस इन कामों में संलिप्त है.
विधायक पुत्र विक्रम राव ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही औद्योगिक थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया, तो आगे वे आंदोलन करेंगे.