देवास। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देवास पहुंचे और प्रेसवार्ता में भाग लिया. इस प्रेसवार्ता में नितिन गडकरी ने कहा कि देवास से दिल्ली के रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. साथ ही फ्लाईओवर रोड़ का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा और इससे लाखों जनता को लाभ मिलेगा.
देवास: दो सौ करोड़ की लागत से बन रहा है दिल्ली-देवास रोड़- नितिन गडकरी
शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक प्रेसवार्ता में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देवास से दिल्ली के रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. दो सौ करोड़ के लागत से बन रही रोड़ की सौगात जनता को जल्द मिलने वाली है.
शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक प्रेसवार्ता में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देवास से दिल्ली के रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. दो सौ करोड़ के लागत से बन रही रोड़ की सौगात जनता को जल्द मिलने वाली है. देवास शहर में फ्लाईओवर रोड़ का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि मक्सी बाईपास से भोपाल सिक्स लेन 58 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा है. फ्लाईओवर रोड, भोपल चौराहा से लेकर कोर्ट भवन तक 155 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. साथ ही ग्रीन एक्सप्रेस-वे रोड़, नागूखेड़ी बाईपास से 100 कि.मी. की दूरी बदनावर तक बनाया जाएगा. जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और जिसकी लागत करीब168 करोड़ रुपए है.