देवास: मानसून की देरी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, स्प्रिंकलर के जरिए कर रहे हैं खेतों में सिंचाई
देवास के खतेगांव विधानसभा क्षेत्र में मानसून की देरी के चलते किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई के जरिए खेतों की सिचांई करनी पड़ रही है.
सोयाबीन के कुपोषित पौधे निकालते किसान
देवास। मानसून के सीजन में भी सूखे की स्थिति ने मध्यप्रदेश के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. सोयाबीन की फसलों की सिंचाई के लिए किसान अकसर मानसून की बारिश के भरोसे होते हैं , पर इस बार कम बारिश की वजह से किसानों को फसल बचाने के लिए स्प्रिंकलर सिंचाई का सहारा लेना पड़ रहा है.