मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे रहवासी, विधायक ने जल्द काम होने का दिया आश्वासन - मध्यप्रदेश

देवास जिले के हाटपिपलिया में रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. परेशानियों का सामना कर रहे नागरिकों ने क्षेत्रिय विधायक मनोज चौधरी से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया.

मुलभूत समस्याओं को तरस रहे रहवासी, विधायक से की मांग

By

Published : Aug 2, 2019, 8:32 PM IST

देवास। हाटपीपल्या के वार्ड नं. 2 के रहवासियों ने मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी से मुलाकात की. रहवासियों का कहना है कि वार्ड में रोड़ नहीं है. स्ट्रीट लाईट नहीं होने के कारण किसी भी तरह की अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है.

मुलभूत समस्याओं को तरस रहे रहवासी, विधायक से की मांग
विधायक मनोज चौधरी ने कार्रवाई करते हुए तत्काल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बापुलाल धोसरिया को फोन लगाकर मौके पर बुलाया और रहवासियों की समस्या को तुरंत हल करने की बात कही.अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तत्कालीन व्यवस्था को लेकर जल्द ही वार्ड में मुरम डालने की बात कही. साथ ही बारिश बाद रोड़ बनाने का आश्वासन दिया. और कहा कि स्ट्रीट लाइट की समस्या का भी जल्द निराकरण कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details