देवास।उदयनगर थाना क्षेत्र के निमनपुर सब रेंज के जाजमगढ़ के जंगल में महिला का शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी एसडीओपी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मवेशी चराने जंगल गई महिला की संदिग्ध मौत - महिला का शव
देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के जंगल में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, महिला जंगल में मावेशी चराने गई थी.
जंगल में महिला का मिला शव
महिला का शव मिलने के बाद परीजनों ने उसके साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की आशंका जताई है और इसकी जांच की मांग की है, जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
40 वर्षीय मृतक महिला उदयनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, वह शनिवार को मवेशी चराने जंगल में गई थी, लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो रविवार की सुबह उसका का शव जंगल में मिला.
Last Updated : Jan 20, 2020, 10:07 PM IST