देवास। राजाराम नगर में बीते दिन आपसी रंजिश के चलते आदर्श त्रिपाठी उर्फ सजल नामक युवक की चाकू से गोदकर चाय की दुकान पर हत्या कर दी गई थी. 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा है.
हत्या के 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली, गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन - murder case
हत्या के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सिविल लाइन थाना पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने बैठकर प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी खबर...
हत्या के मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन नाराज
इसके बाद घुस्साएं परिजन आज सिविल लाइन थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाने के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
साथ ही थाने के सामने बैठकर 'हत्यारे को फांसी दो' के नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस ने समझाइश दी और परिजनों को आश्नासन दिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की.