देवास। कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच हुए विवाद के चलते वार्ड सात की पार्षद शहनाज रईस खान के घर बीती रात हमला हुआ, जिसमें पार्षद घायल हो गईं. पुलिस ने पार्षद पति रईस खान की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल बीती रात करीब पौने चार बजे घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की आवाज आई, जिसे सुनकर दोनों पति-पत्नी उठे और शहनाज खान ने दरवाजा खोला. जैसे ही दरवाजा खोला, हमलावरों ने शहनाज पर सरिए से हमला कर दिया. हमले में पार्षद घायल हो गईं. वहीं हमलावर गालीगलौज करते हुए भाग गए.