मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार की टक्कर से गाय की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा

जिले में अज्ञात गाड़ी ने गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौत हो गई. लेकिन यहां नगर निगम की लापरवाही के चलते गाय को रास्ते से नहीं उठाया गया, जिसके बाद युवकों ने निगम कमिश्नर के घर के बाहर हंगामा कर दिया.

गाय की मौत

By

Published : Sep 22, 2019, 1:31 PM IST

देवास। जिले के विकास नगर चौराहे पर अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी, जिसके बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई. गाय को टक्कर मारने के बाद युवक वहां से रफूचक्कर हो गया.
दरअसल एक युवक रनिंग करते हुए जा रहा था, तो उसने मृत पड़ी गाय को देखकर नगर निगम कंट्रोल रूम और डायल हंड्रेड को जानकारी दी, लेकिन करीब 4 घंटे तक निगम का अमला नहीं पहुंचा. वहीं दूसरी तरफ कुछ गौ सेवक और कुछ युवक मृत पड़ी गाय को किराए के वाहन में रखकर निगम कमिश्नर संजना जैन के बंगले पर ले गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा और नारेबाजी की.

तेज रफ्तार कार की टक्कर से गाय की मौत
औद्योगिक क्षेत्र थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश पटेल और कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और निगम कंट्रोल रूम को सूजना भी दी, लेकिन निगम के कर्मचारी ने ये कहा कि गाय को सड़क से हटाकर साइड में रख दीजिए. इसी दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार और हरेंद्र सिंह ठाकुर नगर निगम का वाहन लेकर कमिश्नर बंगले पहुंचे, जहां पुलिस की समझाइश के बाद गाय को नगर निगम के वाहन में रखकर ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details