तेज रफ्तार कार की टक्कर से गाय की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा - municipal corporation
जिले में अज्ञात गाड़ी ने गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौत हो गई. लेकिन यहां नगर निगम की लापरवाही के चलते गाय को रास्ते से नहीं उठाया गया, जिसके बाद युवकों ने निगम कमिश्नर के घर के बाहर हंगामा कर दिया.
देवास। जिले के विकास नगर चौराहे पर अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी, जिसके बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई. गाय को टक्कर मारने के बाद युवक वहां से रफूचक्कर हो गया.
दरअसल एक युवक रनिंग करते हुए जा रहा था, तो उसने मृत पड़ी गाय को देखकर नगर निगम कंट्रोल रूम और डायल हंड्रेड को जानकारी दी, लेकिन करीब 4 घंटे तक निगम का अमला नहीं पहुंचा. वहीं दूसरी तरफ कुछ गौ सेवक और कुछ युवक मृत पड़ी गाय को किराए के वाहन में रखकर निगम कमिश्नर संजना जैन के बंगले पर ले गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा और नारेबाजी की.