मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास : नाले में बहने वाले दोनों युवकों का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Dewas Police

शनिवार को हुई जमकर बारिश के दौरान नाला पार करते हुए कार समेत 2 लोग बह गए थे. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर देर रात तक दोनों लोगों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. वहीं रविवार सुबह दोनों युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया है.

DEWAS NEWS
दो युवकों का मिला शव

By

Published : Aug 23, 2020, 6:39 PM IST

देवास।मध्यप्रदेश के देवास जिले में शनिवार को हुई बारिश के दौरान नाला पार करते हुए कार समेत 2 लोग बह गए थे. सूचना मिलने पर मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचकर देर रात तक दोनों लोगों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. जिसके बाद रविवार सुबह दोनों युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया है.

दो युवकों का मिला शव

बताया जा रहा है कि योगेश पटेल उम्र 30 वर्ष, ओमप्रकाश पटेल उम्र 40, दोनों मृतक जीजा साले थे, और दोनों ने शराब पी रखी थी. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा मना करने के बाद भी उन्होंने तेज बहाव में गाड़ी डाल दी. बहाव तेज होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी तेज बहाव के साथ नाले में बह गई थी.

वहीं रविवार सुबह दोनों की लाश और कार घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details