देवास। भारतीय सेना की नजफगढ़ दिल्ली सिंगल यूनिट में पदस्थ सैनिक दिनेश गुर्जर की पार्थिव देह बुधवार देर रात बामिनी खुर्द पहुंची. दिनेश गुर्जर देवास जिले के बामनी खुर्द गांव के रहने वाले थे, जो कि दिल्ली के मिलिट्री कैंप में इलेक्ट्रिशियन के पद पर पदस्थ थे. कैंप में बिजली सुधारते समय करंट लगने से दिनेश की मौत हो गई थी.
घर लाया गया सैनिक का पार्थिव शरीर , मिलिट्री कैंप में बिजली सुधारने के दौरान हुई थी मौत - पार्थिव शरीर
नजफगढ़ दिल्ली सिंगल यूनिट में पदस्थ सैनिक दिनेश गुर्जर का पार्थिव शरीर आज उनके गांव बामनी खुर्द लाया गया, उनकी मौत कैंप में बिजली सुधारने के दौरान करंट लगने से हुई थी.
सैनिक का पार्थिव शरीर
इंदौर से बामनी खुर्द देह को ले जाते समय चापड़ा चौराहे पर बागली एसडीओपी एसएल सिसोदिया, चौकी प्रभारी जेपी अनुरागी सहित नगर के युवाओं ने दिनेश गुर्जर को श्रद्धांजलि दी.