इंदौर.पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो देवास जिले के टोंक खुर्द का है. इस वीडियो में एक तेंदुए को घेरे कुछ गांव के लोग खड़ें हैं. लोगों में उसके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची है. इसके अलावा तेंदुए को गांव के लोगों की तरफ से परेशान किए जाते वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो शॉकिंग भरा था. क्योंकि, ये अचंभे की ही बात है कि कोई तेंदुए के पास इतनी आसानी से फोटो खिंचवा सके और उसे घेर कर लोग बैठे रहें. इसके अलावा कुछ तो तेंदुए पर बकरी को बैठा कर घुमा भी रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद वन अमला तुरंत एक्शन में आया. वहीं, हमने एक्सपर्ट्स से भी तेंदुए के इस तरह के व्यवहार को लेकर बात की है.
पहले मामला समझते हैं: दरअसल, 2 दिन पहले देवास के टोंक खुर्द जिला के इकलेरा माताजी के जंगल में एक तेंदुआ पाया गया था, जो काफी बीमार दिख रहा था. जंगल का ये खतरनाक जानवर इंसानों की भीड़ को देखकर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा था.गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया था.
इस दौरान कुछ गांव के लोग उसपर बैठकर सवारी करने भी की भी कोशिश करने लगे थे. साथ ही कई लोग तेंदुए के साथ अपना वीडियो बनाते नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैला. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और तेंदुए को इलाज के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय रैफर कर दिया. यहां जांच में जानकारी मिली की तेंदुआ केनाइन डिस्टेंपर वायरस और रैबीज के संक्रमण से पीड़ित हो सकता है. वो अपना नेचुरल बिहेवियर भूल गया है.