मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में असामाजिक तत्वों ने वीर शहीद सुखदेव की प्रतिमा को पहुंचाई क्षति - statue of martyr Sukhdev

देवास के गजरा गियर्स चौराहे पर कुछ असामाजिक तत्वों ने चौराहे पर स्थापित शहीद सुखदेव की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता अशोक कहार मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को ठीक कराया.

damage to the statue of martyr
शहीद सुखदेव की प्रतिमा को पहुंचाई क्षति

By

Published : Aug 9, 2020, 8:23 AM IST

देवास। शहर में कई जगहों पर शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिनकी ओर सबका ध्यान उस समय जाता है, जब किसी शहीद की पुण्यतिथि हो या फिर कोई आयोजन हो. इसके पहले न तो इन प्रतिमाओं की ओर कोई ध्यान देना ही नहीं चाहता है.

क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करता कारीगर

वहीं कई बार प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों ने खराब किया है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर गजरा गियर्स चौराहे पर देखने को मिला, जहां सुखदेव, भगतसिंह, राजगुरू की प्रतिमाएं स्थापित हैं. जिसके साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की. इस बात से नाराज बीजेपी नेता अशोक कहार ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर नाराजगी जाहिर की और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को ठीक कराया.

बता दें, चौराहे पर स्थापित प्रतिमाएं चारों ओर से खुली हुई हैं. यहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कई बार असामाजिक तत्व शहीदों की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने शहीद सुखदेव की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई. इस बात की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता अशोक कहार मौके पर पंहुचे और असामाजिक तत्वों को लेकर नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तुरंत ठीक भी कराया गया.
ये भी पढ़ें-RSS की बैठक पर विधायक ने उठाए सवाल, कहा- क्या इनके लिए नहीं है लॉकडाउन के नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details