देवास। जिले के ग्राम बिसाखेड़ी में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित गांव में ही बाल कटवाने के लिये दुकान पर गया था, इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों को उसका कटिंग करवान रास नहीं आया और युवक की पिटाई कर जाति सूचक गाली भी दीं. इस मामले में भीम सेना ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की है.
कटिंग करवाने गये दलित युवक की दबंगों ने की पिटाई, भीम सेना ने की गिरफ्तारी की मांग - mp news
देवास जिले के बिसाखेड़ में गांव के कुछ दबंगों ने दलित युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं भीम सेना ने मामले की जांच करने के लिये एसपी को ज्ञापन सौंपा है.
जानकारी के मुताबिक दबंगों ने सेलून पर युवक को अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. पीड़ित के परिजनों ने घटना की शिकायत सोनकच्छ थाना पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया. वहीं घायल दलित युवक का सोनकच्छ प्राथिमक केंद्र पर उपचार के बाद देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही विरोध स्वरूप भीम आर्मी अध्यक्ष महेश करवाडिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर देवास एसपी को मामले की बारीकी से जांच करने के लिये ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.