देवास। कोरोना वायरस की महामारी के चलते डेयरी संचालक ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में 1 लाख एक हजार रुपए डोनेट किए हैं. डेयरी संचालक ने ये राशि कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय को दी है.
कोरोना में परोपरकार: डेयरी संचालक ने दिए 1 लाख एक हजार रुपए
देवास जिले में कोरोना वायरस की महामारी के चलते डेयरी संचालक ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 1 हजार रुपये की राशि दी.
कोविड-19 के चलते शहर में डेयरी संचालक सुनील कुमावत शिव एंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड एवं कृष्णा डेरी का मालिक है. उन्होंने अपनी मां कांता कुमावत की प्रेरणा से प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक लाख एक हजार रुपए का चेक कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय को दिया.
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने उनकी पहल की सराहना की है और दूसरों के लिए प्रेरणादायी बताया है. डेयरी संचालक सुनील कुमावत ने अपनी माता जी कांता कुमावत की प्रेरणा से प्रधानमंत्री सहायता कोष में ये राशि दी.