देवास।देवास के हाटपिपल्या में 9 अप्रैल को कोरोना मरीज की मौत के बाद क्षेत्र में तीन किमी की सीमा को बफर जोन घोषित कर दिया है. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस प्रशासन दिन-रात हालात पर नजर रखे हुए है.
देवास में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद इलाके में लगाया गया कर्फ्यू - Dewas
देवास के हाटपिपल्या में कोरोना मरीज की मौत के बाद इलाके में कर्फ्यू गला दिया गया है. तो वहीं जिले के गांवों में ग्रामीणों ने गांव की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है.
हाटपिपल्या के सीतलामाता इलाके में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई, उसके बाद इस इलाके में आवाजाही बिल्कुल बंद है. पूरे एरिया को कंटेनमेंट कर दिया है. जहां लोग डरे-सहमे खिड़कियों से झांकते-ताकते नजर आते हैं. गली के दोनों तरफ स्टॉपर लगे हुए हैं. पुलिस की सख्ती और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार शाम तक साढ़े छह हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
वहीं श्रीराम नगर कॉलोनी को वहां के लोगों ने ही सील कर दिया है. तो आसपास के 5-7 गांवों में लोगों ने गांव की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है. न कोई यहां आता है न कोई जाता है. वहीं घट्टियागयासुर गांव में ग्रामीणों ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है, जहां बाहरी व्यक्ति के आने पर सख्त मनाही का बोर्ड लगा दिया .