मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर उमड़ा जनसैलाब, हजारों भक्तों ने किए दर्शन - Crowd of devotees

देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा,शाम के बाद से देर रात तक हजारों भक्त पहुंचे. वहीं माता के दर्शन करने के लिए आए लोगों की संख्या इतनी थी, कि दर्शन का सिलसिला अगली सुबह तक चलता रहा.

crowd in temple
मंदिर में उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 25, 2020, 8:41 AM IST

देवास। प्रसिद्ध देव स्थल टेकरी पर स्थित बड़ी माता, तुलजा भवानी और छोटी माता, चामुंडा के दरबार पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. और कोरोना की महामारी पर आस्था भारी पड़ती नजर आई.और माता के दर्शन का सिलसिला पूरी रात भर चला.

मां चामुंडा

आज भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है. माता टेकरी के शंख द्वार से लेकर सीढ़ी द्वार पर एक बड़ा जन सैलाब देखने को मिला.

मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

इन 8 दिनों में भक्तों का बड़ा जनसैलाब देवास की माता टेकरी पर देखने को मिला. इंदौर, भोपाल, उज्जैन रोड से लगातार शाम से लेकर देर रात और अल्प सुबह तक भक्तों का तांता लगा रहा,

फूलों से सजा माता का दरबार
बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा के दरबार में अष्टमी पर जन सैलाब उमड़ा. कोरोना महामारी पर आस्था भारी पड़ती नजर आई. आज अंतिम दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details