देवास। जिले के कन्नौद में बीती देर रात बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.
बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने महिला को पीटा, पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज - देवास
कन्नौद में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.
बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने महिला को पीटा
जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया. जिस वक्त भीड़ महिला को पीट रही थी, उस समय खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा मौजूद थे. उन्होंने भीड़ से महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू भीड़ मानने को तैयार नहीं थी. वहीं इस मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है.
Last Updated : Jul 17, 2019, 1:28 PM IST