देवास। खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ओकारा मे फसल बीमा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंचायत भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव कार्यक्रम प्रसारित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 22 लाख किसानों को करीब 4 हजार 688 करोड़ रूपये की बीमा राशि उज्जैन से हस्तांतरित की.
किसानों के खातों में ट्रांसफर हुई फसल बीमा की राशि देवास जिले के 1 लाख 41 हजार 695 किसानों के खातों में 133 करोड़ 75 लाख 9 हजार 609 रूपए की राशि ट्रांसफर हुई, जबकि खातेगांव तहसील के 15 हजार 171 किसानों के खातों में 29 करोड़ 21 लाख 2 हजार 641 रूपये की फसल बीमा राशि की हस्तांतरित की गई. कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.
विधायक आशीष शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान पांच किसानों को फसल बीमा योजना के तहत सांकेतिक प्रमाण पत्र दिए. साथ ही ओकारा पंचायत के सताल ग्राम में 38 लाख रुपए की लागत से गोशाला का भूमि पूजन किया. विधायक आशीष शर्मा ने कहा की समय सीमा में गोशाला का निर्माण कराया जाएगा.
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक आशीष शर्मा ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि जब तमाम योजनाएं बंद होने लगीं थीं तो जनता को शिवराज सरकार ही याद आई थी.
खातेगांव तहसील में कुल 74 पटवारी हल्के हैं. जिनमें से 33 पटवारी हल्कों में 13 हजार 06 किसानों का बीमा आया है. 41 पटवारी हल्के बीमा लाभ से छूट गए हैं. विधायक ने किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है.