मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेचिंग ग्राउंड का कचरा खाकर मर रही गायें, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - कचरा खा कर मर रही गायें

आश्वासन के डेढ़ साल बाद भी नगर की गायों को गौशाला तक नहीं पहुंचाया जा सका है. जो कचरा खा कर मर रही हैं.

कचरा खाकर मर रही गाय
कचरा खाकर मर रही गाय

By

Published : Aug 19, 2020, 4:06 PM IST

देवास। सोनकच्छ में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों ने गायों के लिए गौशाला बनाने का आश्वासन दिया था. चुनाव के डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर की गायों को गौशाला तक नहीं पहुंचाया जा सका है. जानकारी के मुताबिक ट्रेचिंग ग्राउंड का कचरा खाकर बहुत सी गायें बीमार होकर मर रही हैं और ट्रेचिंग ग्राउंड में ही रोड पर सड़ रही हैं. जिन्हें अन्य जानवर नोच कर खा रहे हैं.

कचरा खाकर मर रही गाय

इन दिनों सर्वाधिक दुर्दशा गायों की हो रही है. सोनकच्छ में जिस तरफ देखो, गायों के झुंड के झुंड आवारा रूप से विचरण करते नजर आ रहे हैं. नगर के मुख्य बाजार एमजी रोड, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, अनाज मंडी एवं इंदौर भोपाल हाइवे व अन्य स्थानों पर सैकड़ों की तादाद में आवारा गाय मुख्य मार्ग पर नजर आती हैं. जो मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों एवं पैदल चलने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन जाती हैं.

इसके अलावा आवारा गाय सड़कों पर दुर्घटना की शिकार हो रही हैं व पॉलिथीन खाकर मर रही हैं, जिन्हें नगर परिषद के कर्मचारी उठाकर ट्रेचिंग ग्राउंड में फेंक देते हैं. जिसकी दुर्गंध से रोड पर निकलने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. सोनकच्छ के लोगों ने बताया कि नगर परिषद सीएमओ रोहित मनोरिया को बहुत बार ट्रेचिंग ग्राउंड का कचरा खाकर गायों की मृत्यु होने के बारे में अवगत कराया तथा मृत गायों को अंतिम संस्कार करवाने की अपील की, उसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details