देवास। कमलनाथ सरकार एक तरफ पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर देवास से 15 किलोमीटर दूर राबढ़िया गांव की एक गौशाला में गायों की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गायों की मौत को लेकर गौशाला प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद मौके पर टोंकखुर्द थाना बल और सीएसपी मौके पर पहुंचे.
स्वास्थ्य प्रभारी भूषण पवार ने बताया कि गाय काफी समय से बीमार थी और उसका इलाज भी कराया गया था.
गौशाला के दलदल में गिरकर गायों की हो रही मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - Dead Cow
देवास के राबढ़िया गांव की गौशाला में एक गाय की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाय की मौत गोशाला के दलदल में गिरने से हुई है.
गौशाला में गाय की मौत
सीएसपी अनिल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस की सूचना मिली थी कि गौशाला में गाय की मौत हो गई है. मौके पर यह पाया गया कि गौशाला में प्रबंधन की ओर से भारी लापरवाही सामने आई है. गौशाला में बारिश की वजह से कई जगहों पर कीचड़ जमा हो गया है जिसमें गाय फंसकर दम तोड़ रही है.
सीएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
- देवास के राबड़िया गांव में दर्जनों गायों की मौत हो गई
- दलदल में फंसी मिली कई जिंदा और कई मृत गायें
- नगर निगम की टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
- लगभग 200 गायें नगर निगम से भेजी गई थी गौशाला में
- नगर निगम और गौशाला प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने
- सीएसपी ने दिये जांच आदेश