देवास। हाटपीपल्या नगर परिषद में सामग्री खरीदी व अन्य भुगतान को लेकर वार्ड संख्या 7 के पार्षद शैलेन्द्र सिंह राजावत ने सीएमओ पर आरोप लगाया है. भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री और 181नंबर सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग की है.
पार्षद ने CMO पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - तहसीलदार निधी वर्मा,
पार्षद ने सीएमओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
पार्षद ने की शिकायत
पार्षद ने सीएमओ प्रमोद शर्मा की शिकायत करते हुए कहा कि हाटपीपल्या नगर परिषद में भ्रष्टाचार किया गया है, फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है. जिसकी जांच की मांग की गई है. पार्षद का कहना है कि भुगतान में काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं. लिहाजा, सीएमओ के खिलाफ पारदर्शी तरीके से जांच की जानी चाहिए. दोषी पाए जाने पर दण्डित किया जाना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की भी बात कही है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 1:56 AM IST