मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

देवास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही एक सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है. ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जिम्मेदारों की भारी लापरवाही हो रही है. सड़क बनकर पूरी नहीं हुई है और उसके पहले ही गड्ढे हो रहे हैं.

Corruption in Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार

By

Published : Jul 17, 2020, 2:01 AM IST

देवास।खातेगांव ब्लॉक के लिली से विक्रमपुर मार्ग जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से बन रही है, इसमें ग्रामीणों ने गांव के सरपंच पंच और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण कार्य में न तो पर्याप्त डामर डाला और न ही साइड में मुरम डाली, जहां मुरम डालना था वहां मिट्टी डाल दी है. डामर नहीं डालने से हाथों से सड़क उखड़ रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी की शिकायत एसडीएम, कलेक्टर और मुख्यमंत्री को भी कर दी है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार

घटिया स्तर की सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क का कार्य ठीक से नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासी एसडीएम कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे. यह सड़क निर्माण बी.आर. गोयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है. जिसमें बड़े बड़े अक्षरों में लिख तो रखा है कि पांच साल की ग्यारंटी, जबकि सड़क की अवधि मई 2019 तक पूरी करने की थी लेकिन मई 2020 भी निकल गया लेकिन सड़क अभी अधूरी ही पड़ी है.

सड़क गुणवत्ता की बात करें, तो आगे काम चल रहा पीछे सड़क का डामर उखड़ रहा है. नालियां पूरी तरह से टूट चुकी है. फिर भी जिम्मेदार कहते नजर आ रहे है कि रिपेयर करवा देंगे. इस बात को लेकर सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाखड़ सहित ग्रामीणों ने ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीगत के आरोप लगाए है.

सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाखड़ ने बताया लीली से विक्रमपुर सड़क निर्माण कार्य आगे-आगे काम चल रहा और पीछे से सड़क उखड़ती जा रही है. गांव में सड़क किनारे बिना सीमेंट के नालियां बनाई वह भी टूट गई है. घटिया क्वालिटी की सड़क व टूटी हुई नालियों के सम्बंध में इंजीनियर सौरभ जैन का कहना है, बारिश के बाद सड़क मजबूत होगी. सड़क किनारे जो नाली टूट गई थी, उस टूटी हुई नालियों को फिर से रिपेयर करवा देंगे.

सड़क का काम चल रहा है, और पूरा भी नही हुआ नालियां टूट चुकी है और इंजीनियर रिपेयर करवाने की बात कह रहे हैं. वही इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जीएम पीके घोष को कई बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details