देवास। यमुना नगर में अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. वहीं मंगलवार को नगर निगम का अमला करीब आधा दर्जन जेसीबी, पोकलेन, फायर ब्रिगेड और ट्रैक्टर के साथ पहुंचा. जहां चारों तरफ से रास्ता बंद कर बिल्डिंग के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया था.
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, बिल्डिंग के तोड़े जाने का खर्च भी किया जाएगा वसूल
यमुना नगर में अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग को लेकर नगर निगम परिषद की बैठक में मामला गरमाया हुआ था. जिसके बाद निगम ने अमले के साथ पहुंचकर बिल्डिंग के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया.
देवास के यमुना नगर में अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग को लेकर नगर निगम परिषद की बैठक में मामला गरमाया हुआ था. जिसके बाद निगम ने अमले के साथ पहुंचकर बिल्डिंग के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. पुलिस ने चारों ओर रास्ता बंद कर भारी पुलिस बल की मौजदूगी में यह कार्रवाई की.
बताया जा रहा है कि इस अवैध इमारत के तोड़े जाने के संकेत उस दिन ही मिल गए थे, जब निगम आयुक्त नरेंद्र सूर्यवंशी ने यहां का दौरा किया था. गौर करने वाली बात यह है कि निगम कमिश्नर के मना करने के बाद भी बिल्डर में निर्माण कार्य जारी रहा. जहां करीब महीने भर नोटिस की प्रक्रिया चलती रही. बिल्डिंग के मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन कई बार नोटिस के बाद जब उन्होंने इसे नहीं रूकवाया तो निगम अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण को तोड़े जाने का जो भी खर्च होगा वो पेनाल्टी के साथ बिल्डिंग मालिक से वसूल किया जाएगा.