मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम ने मंदिर के ढांचे पर चलाया बुलडोजर, स्थानिय लोगों में आक्रोश व्याप्त - Temple located in Ujjain Road

देवास नगर निगम आयुक्त के आदेश पर शहर के उज्जैन रोड स्थित मंदिर का ढांचा तोड़ने की कार्रवाई की गई. जिसके बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए और मौके पर प्रदर्शन करते हुए देवास उज्जैन रोड के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.

Bulldozer on temple
Bulldozer on temple

By

Published : Dec 23, 2019, 6:02 AM IST

देवास।नगर निगम आयुक्त के आदेश पर शहर के उज्जैन रोड स्थित मंदिर का ढांचा तोड़ने की कार्रवाई की गई. मंदिर के ढांचे को बुलडोजर से गिरा दिया गया. जिसके बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए और मौके पर प्रदर्शन करते हुए देवास उज्जैन रोड के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.

मंदिर के ढांचे पर चलाया बुलडोजर,

मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम कमिश्नर ने लोगों को निजी रूप से लाभ पहुंचाने के लिए मंदिर का ढांचा गिराया है. साथ ही स्थानिय लोगों ने आरोप लगाया कि भू-माफिया पर नगर निगम कार्रवाई नहीं करना चाहता और इस पर से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की है.

निगम की कार्रवाई को लेकर लोगों में गुस्सा

हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है कि मलबा हटाकर वहां पर फिर से मंदिर का निर्माण किया जाए, नहीं तो वे मौके से नहीं हटेंगे और धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके बाद जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 3 दिनों में मंदिर वापस बनवाने और नगर निगम आयुक्त संजना जैन के इस तरह मंदिर तुड़वाने को लेकर भोपाल पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोलकर प्रदर्शन खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details