देवास।शहर में नगर निगम के 44 वार्डों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार नगर निगम टीम कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने अलसुबह से देर शाम तक वार्डों में साफ-सफाई की जमीनी हकीकत जानने औचक निरीक्षण किया.
निगम आयुक्त ने किया वार्डों का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - Municipal Corporation Commissioner Sanjana Jain
देवास में नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने वार्डों में स्वच्छता और स्वास्थ्य की हालत देखने के लिए औचक निरीक्षण किया.
![निगम आयुक्त ने किया वार्डों का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश Surprising inspection of hygiene and health in wards](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5655534-thumbnail-3x2-dew.jpg)
साफ-सफाई की जमीनी हकीकत जानने निगम आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
साफ-सफाई की जमीनी हकीकत जानने निगम आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने इस औचक निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज लाईन, नालियां, तालाब, सफाई पर बारीकी से गौर किया. वहीं देवास नगर निगम आयुक्त टीम शहर के पब्लिक टॉयलेट्स का भी निरीक्षण कर रही है. पब्लिक टॉयलेट्स की साफ-सफाई, रख-रखाव, नियम के अनुसार चलाने पर भी टीम ने भौतिक सत्यापन किया. इस औचक निरीक्षण के दौरान देवास नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने स्वास्थ्य टीम, रोड सफाई टीम, ड्रेनेज सफाई समेत कई जिम्मेदार टीमों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए निर्देशित किया.