देवास। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का ब्लड टेस्ट अब बेहद आसान होने जा रहा है. क्योंकि जिले में अब कोरोना जांच के लिए लेबोरेटरी उपलब्ध होने जा रही है. जिससे लेबोरेटरी में 4 घंटे में जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. इतना ही नहीं रोजाना 1 हजार से ज्यादा जांच इस लेबोरेटरी के माध्यम से की जा सकेगी. हालांकि अमलतास हॉस्पिटल स्थित लेबोरेटरी अब अप्रूवल का इंतजार कर रही है. जिसके बाद संक्रमितों की जांच बेहद आसान हो जाएगी.
दरअसल, देवास जिले के अमलतास अस्पताल के पैथाॅलाजी विभाग में कोविड-19 वायरस की जांच के लिए आवश्यक पीसीआर मशीन उपलब्ध है.इसके के बाद भी अमलतास की लेबोरेटरी को एनबीएल गुणवत्ता प्रमाणन नहीं होने से कोरोना टेस्ट की अनुमति नहीं मिल पा रही थी. इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मात्र 10 दिनों में अमलतास लेबोरेटरी को विश्वस्तरीय एनएबीएल गुणवत्ता प्रमाणन की मान्यता की शर्तो के अनुसार तैयार कर एनएबीएल गुणवत्ता प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया.
जिसकी मान्यता के लिए निरीक्षण के लिए केन्द्र और प्रदेश स्तर के एक दल ने अमलतास पैथाॅलाजी विभाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर एनएबीएल गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिल जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा अमलतास को देवास में ही कोरोना टेस्टिंग की अनुमति दे दी जायेगी.