मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास जिले में आसान होगा कोरोना टेस्ट, जल्द लगेगी कोरोना टेस्टिंग मशीन - कोरोना जांच के लिए लेबोरेटरी

देवास जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का ब्लड टेस्ट अब बेहद आसान होने जा रहा है. क्योंकि जिले में अब कोरोना जांच के लिए लेबोरेटरी उपलब्ध होने जा रही है. जिससे लेबोरेटरी में 4 घंटे में जांच की रिपोर्ट आ जाएगी.

Corona test will start soon in Dewas district
देवास जिले में जल्द शुरू होगा कोरोना टेस्ट

By

Published : May 28, 2020, 11:47 PM IST

देवास। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का ब्लड टेस्ट अब बेहद आसान होने जा रहा है. क्योंकि जिले में अब कोरोना जांच के लिए लेबोरेटरी उपलब्ध होने जा रही है. जिससे लेबोरेटरी में 4 घंटे में जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. इतना ही नहीं रोजाना 1 हजार से ज्यादा जांच इस लेबोरेटरी के माध्यम से की जा सकेगी. हालांकि अमलतास हॉस्पिटल स्थित लेबोरेटरी अब अप्रूवल का इंतजार कर रही है. जिसके बाद संक्रमितों की जांच बेहद आसान हो जाएगी.

देवास जिले में जल्द शुरू होगा कोरोना टेस्ट

दरअसल, देवास जिले के अमलतास अस्पताल के पैथाॅलाजी विभाग में कोविड-19 वायरस की जांच के लिए आवश्यक पीसीआर मशीन उपलब्ध है.इसके के बाद भी अमलतास की लेबोरेटरी को एनबीएल गुणवत्ता प्रमाणन नहीं होने से कोरोना टेस्ट की अनुमति नहीं मिल पा रही थी. इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मात्र 10 दिनों में अमलतास लेबोरेटरी को विश्वस्तरीय एनएबीएल गुणवत्ता प्रमाणन की मान्यता की शर्तो के अनुसार तैयार कर एनएबीएल गुणवत्ता प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया.

जिसकी मान्यता के लिए निरीक्षण के लिए केन्द्र और प्रदेश स्तर के एक दल ने अमलतास पैथाॅलाजी विभाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर एनएबीएल गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिल जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा अमलतास को देवास में ही कोरोना टेस्टिंग की अनुमति दे दी जायेगी.

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके सक्सेना और सिविल सर्जन डॉक्टर अतुल बिड़वई के नेतृत्व में अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉक्टर अश्र्विन सोनगरा और उनकी टीम ने श्रेष्ठतम कार्य करते हुए एक ओर जहां देवास जिले की रिकवरी रेट को 64 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है. वहीं दूसरी ओर कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु दर भी नियंत्रण में आ रही है.जबकि 21 अप्रैल के बाद से अभी तक 36 दिनों में सिर्फ एक मौत हुई है.

अमलतास के आयुष्मान विभाग प्रमुख और पीआरओ सतीश उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कोरोना रिकवरी रेट को देखते हुए शासन ने उज्जैन जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी इलाज के लिए अमलतास अस्पताल में भर्ती किए जाने की अनुमति दी है.

जिसके तहत उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने अमलतास का दौरा कर यहां उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उससे संतुष्ट हो कर उन्होंने उज्जैन जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी यहां भेजे जाने के आदेश दे दिए हैं.

अमलतास के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने इसके लिए देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे और जिला पंचायत सीईओ शीतल पाटले के साथ ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details