देवास।इंदौर प्रशासन की गंभीर लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस से मृत महिला के पति ने उसको मायके देवास लाकर दफनाया. वहीं दफनाने के दौरान देवास के परिजनों ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था. बताया जा रहा है बिना सुरक्षा के दो दिन पहले कब्रिस्तान में 25 से 50 नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी के बीच महिला की लाश को दफनाया गया था.
कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत, पति ने उसके मायके देवास लाकर दफनाया - corona virus protocol
इंदौर में कोरोना वायरस से मृत महिला के पति द्वारा उसके मायके देवास ले जाकर दफनाने का मामला सामने आया है. इस दौरान परिजनों ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था.
इस मामले में इंदौर के डॉक्टर आनंद राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है की मदीना शेख पति रियाज शेख, कोरोना पॉजिटिव आई हैं. उनकी 2 दिन पहले मौत हो चुकी है. इनके पति और पुत्र ने अंतिम संस्कार करने के लिए मृतका को देवास ले गए थे, जहां शामिल परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने की जरूरत है.
वहीं देवास में पत्रकारों ने प्रशासन को मैसेज कर ये बताया था कि एक महिला को इंदौर से देवास दफनाने के लिए लाया जा रहा है जबकि महिला का ससुराल इंदौर में ही है और मृत्यु भी इंदौर में हुई थी, फिर भी उसे मायके में दफनाया गया. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं, ये गंभीर चूक देवास को भारी पड़ सकती है.