देवास। इंदौर में रहने वाली महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई थी, जिसका मायका देवास में होने के चलते उसे यहां दफनाया गया था. वहीं महिला कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद प्रशासन ने जबरेश्वर मंदिर के पास टेकरी पर जाने वाला मार्ग और उनके आगे की गलियों में बैरिकेड लगाकर आवागमन बंद कर दिया है. इसके साथ ही मृतक के संपर्क में आए लोगों को देवास स्वास्थ विभाग द्वारा किया क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. ये जानकारी कलेक्टर ने जिले में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव महिला को दफनाया गया, प्रशासन ने इलाका किया सील - seal area due to corona
इंदौर में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई थी. जिसका मायका देवास होने के कारण उसे यहां दफनाया गया था. जिसके चलते प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर इलाके को सील कर दिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवास कलेक्टर
वहीं एसपी ने बताया की मृतिका मदीना बी को चार लोग इंदौर से लेकर आये थे, जो आकाश गंगा होटल में रुके थे, ये बिनी किसी सूचना के इंदौर के निकल गए. जिनकी तलाश कर आइसोलेट किया जाएगा.