देवास।हाटपिपल्या में दिल्ली से आई दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हाटपीपल्या नगर के एक परिवार के लोग 14 जून को हाटपिपल्या से दिल्ली लड़के की बारात लेकर गये थे. जब परिवार दिल्ली से 17 जून को हाटपिपल्या लौटा तो सभी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई.
दिल्ली से ब्याह कर लाई गई दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - Corona positive bride
देवास के हाटपिपल्या में दिल्ली से ब्याह कर लाई गई दुल्हन कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद उसे इंदौर शिफ्ट किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..,
सांकेतिक चित्र
रिपोर्ट में दिल्ली से ब्याह कर लाई गई बहू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. उसके बाद पॉजिटिव नवविवाहिता को इंदौर शिफ्ट किया गया. जहां नवविवाहिता के साथ उसके सास-सुसर और पति भी इंदौर में हैं. हाटपिपल्या तहसीलदार सुभाष सुनेरे ने बताया कि पॉजिटिव महिला से संबंधित लोगों की जांच कर सभी को क्वारंटाइन किया गया है.