मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाटपिपल्या में फिर कोरोना की दस्तक, 65 वर्षीय महिला हुई संक्रमित - Corona infection in Hatpipalya

देवास जिले के हाटपिपल्या में एक और कोरोना मरीज सामने आया है. 65 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मोहल्ले को सील कर दिया है. साथ ही महिला के पति समेत 3 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

Corona's knock in Hatpipalya again district of dewas
हाटपिपल्या में फिर कोरोना की दस्तक

By

Published : Jun 17, 2020, 11:50 AM IST

देवास। जिले के हाटपिपल्या में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. बता दें कि इंदौर में 65 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तहसीलदार सुभाष सोनेरे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जीवन यादव ने बताया की महिला का हाटपिपल्या के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. महिला को किडनी और शुगर की परेशानी के चलते इंदौर रेफर किया गया. जहां उसकी जांच की गई तो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

दरअसल कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. लोगों को कोरोना से बचाने के उद्देश्य से पुलिस भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है. वहीं हाटपिपल्या निवासी इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला के पति, बेटे सहित एक अन्य को क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही हाटपीपल्या में महिला के घर के आसपास के इलाके को भी सील कर दिया गया.

बता दें कि जिले में सोमवार को पहली बार एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. पीड़ितों में सीआईएसएफ का एक जवान और पास में रहने वाली एक महिला भी शामिल थी. इसके अलावा चार पॉजिटिव सोनकच्छ के हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने से सभी की चिंता बढ़ गई है. हालांकि इसके बाद भी मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details