देवास।चार बार लॉकडाउन करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब देश को काफी हद तक अनलॉक कर दिया है. लेकिन बढ़ते समय के साथ कोरोना वायरस के मरीजोंं में भी इजाफा हो रहा है. अब तो जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद और खातेगांव तहसील भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं रहे. कन्नौद में तीन और खातेगांव में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना जैसी महामारी को लेकर हर कोई चितिंत है.
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने भी चिंता जाहिर करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. विधायक ने कहा कि निश्चित ही विशेषज्ञों ने जिस हिसाब से कहा था कि आने वाले मई-जून में इस वायरस का संक्रमण बढ़ेगा और यह नीचे स्तर तक गांव-गांव तक पहुंच जाएगा. तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थीं. लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में हमें कोरोना वायरस का केस देखने को नहींं मिला है. लेकिन जैसे ही अनलॉक की स्थिति हुई, मामला खराब होने लगा. बाहर से जो मजदूर आए हैं, उनलोगों की आवाजाही शुरू हुई है, उसके कारण कुछ नए संक्रमण के मामले हमारे विधानसभा क्षेत्र में आए हैं.
विधायक आशीष शर्मा ने की सावधानी बरतने की अपील