देवास। बागली सब जेल में एक सजायाफ्ता बंदी की मौत हो गई. कैदी के जेल के शौचालय में अचेत अवस्था में पड़ा होने की सूचना पर जेल कर्मी उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर ने बंदी को मृत घोषित किया.
सजायाफ्ता कैदी की जेल में मौत - सजायाफ्ता कैदी की जेल में मौत
देवास के बागली सब जेल में एक सजायाफ्ता बंदी की मौत हो गई. कैदी के जेल के शौचालय में अचेत अवस्था में पड़ा होने की सूचना पर जेल कर्मी उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर ने बंदी को मृत घोषित किया.
बागली सब जेल में बंद था कैदी
कैदी अचेत अवस्था में जेल के शौचालय में मिला था. जिसे बागली उप स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित किया. सजायाफ्ता बंदी मोहन नाल टप्पा निवासी थाना हाटपीपल्या 6 जून से जेल में बंद था. जिसे 18 माह का कठोर आश्रम कारावास हुआ था. कैदी के मौते के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.