देवास। जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर परेशान हैं. इसी के चलते संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपने साथ हो रहे भेदभाव को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने थाली में आधी रोटी रखकर विरोध प्रदर्शन किया. संविदाकर्मियों का कहना है कि हमसे काम तो पूरा लिया जा रहा है, लेकिन वेतन और सुविधाएं आधी दी जा रही हैं. आज पूरे प्रदेश में हमने विरोध प्रदर्शन किया है, ताकि सरकार का ध्यान हमारी ओर भी जाए.
थाली में आधी रोटी रख संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, अपनी मांग रखी - Demand Demonstration
आर्थिक तंगी झेल रहे संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए थाली में आधी रोटी रखकर विरोध जताया.
थाली में आधी रोटी रख संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
संविदा कर्मचारियों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोरोना काल के चलते कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है. जिसके चलते सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से संविधा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि आए दिन संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को सरकार के सामने रख रहे हैं. इसके बावजूद सरकार इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.