ठेकेदार की लापरवाही बनी ग्रामीणों की मुसीबत का सबब, नाले के पानी से होकर गुजरने को हैं मजबूर - ठेकेदार की लापरवाही
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रमलखेड़ी गांव के बाहर नाले पर पुलिया का निर्माण जाना था. जिसका काम ठेकेदार की लापरवाही के चलते महीनों से रुका हुआ है. नाले में पानी होने की वजह से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आने- जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
![ठेकेदार की लापरवाही बनी ग्रामीणों की मुसीबत का सबब, नाले के पानी से होकर गुजरने को हैं मजबूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4268131-588-4268131-1566988640641.jpg)
पुलिया पार करते ग्रामीण और स्कूली बच्चे
देवास। हाटपीपल्या में प्रधानमंत्री सड़क योजना से खजुरिया बिना से रमलखेड़ी तक 3.66 किलोमीटर तक की सड़क बनाई गई. इसके साथ ही रमलखेड़ी गांव के बाहर नाले पर पुलिया का निर्माण किया जाना है. जिसका काम कई महीनों से अधूरा है. जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को बहुत-सी परेशानियां झेलनी पड़़ रही हैं. ठेकेदार ने पुलिया के सिर्फ पिलर ही खड़े कर दिए है.
नाले के पानी से होकर गुजरने को मजबूर ग्रामीण