देवास। कन्नौद न्यायालय परिसर में आज संविधान दिवस मनाया गया, जहां इस मौके पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का खास तौर पर ध्यान रखा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सहलाम, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मीता पंवार, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षिता सोनी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजीव कुंडल शामिल रहे.
दुनिया का सबसे बड़ा संविधान
एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ने बताया कि, इस अवसर पर एडीजे आनंद कुमार सहलाम ने भारत के संविधान की उद्देशिका का उदबोधन किया. उन्होंने कहा कि, आज हम संविधाम दिवस मना रहे हैं. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, लेकिन इससे पहले 26 नवंबर 1949 यानी आज ही के दिन इसे अपनाया गया था.
उन्होंने कहा कि, डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत के संविधान का निर्माता कहा जाता है. यह संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है. सभी संविधानों को परखने के बाद ही इसका निर्माण किया गया है. 19 नवंबर 2015 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. संविधान दिवस मनाकर सबसे पहले कानून मंत्री बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.