देवास। बागली व हाटपीपल्या के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभुविभागिय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में तीन माह का बिजली बिल माफ करने मांग की गई है. कोरोना महामारी में सभी के काम काज बन्द है और ऐसे में बिजली के भारी भरकम बिल ने लोगों की चिंता बड़ा दी है. बिजली के बड़े हुवे बिल के विरोध में बागली व हाटपीपल्या के कांग्रेसियों ने अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया व तीन माह के बिजली बिल माफ करने की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, बिजली बिल माफ करने की मांग - हाटपीपल्या शहर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभुविभागिय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में तीन माह का बिजली बिल माफ करने मांग की गई है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
हाटपीपल्या शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र राजावत व बागली विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में जो बिजली बिल आये हैं वह बहुत ज्यादा आये हैं. कोरोना महामारी की वजह से हर व्यक्ति आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वह भारी भरकम बिल कैसे भरेगा अतः राज्यपाल से निवेदन है कि तीन माह का बिजली बिल माफ किया जाए जिससे कि लोगों को राहत मिले.