देवास।कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने बागली एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बीते 16 अगस्त को हटा विधानसभा उपचुनाव और कोरोना महामारी की रोकथाम के विषय को लेकर सिरोलिया में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
देवास में कांग्रेसियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
देवास जिले के बागली में बीते दिनों आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के चलते पुलिस ने कई कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसा पर कांग्रेसियों ने केस वापस लेने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
जिले के हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कांग्रेस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी को लेकर टोंक खुर्द ब्लॉक अध्यक्ष भरत पटेल और बरोठा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी पर भी मुकदमा दर्ज किया था. कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने द्वेष पूर्ण तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराए हैं, जबकि हमने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया था.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने भी हॉटपिपलिया विधानसभा में कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर भीड़ एकत्रित किए थे. इसके बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर केस वापस लेने की मांग की है.