मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, चूल्हे पर बनाई रोटियां - देवास न्यूज

कुछ दिनों पहले घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम के विरोध में देवास में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन भी सौंपा.

Congress' protest in dewas
देवास में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 24, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:29 PM IST

देवास। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण आमजन काफी परेशान हैं. दो सप्ताह पूर्व गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद अब गैस की टंकी भी मंहगाई की चपेट में आ गई है. जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर दाम वापस लिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा.

घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

चामुण्डा काम्प्लेक्स में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए चूल्हे पर रोटी सेंकी. इसके साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.कांग्रेस नेताओं ने कहा कि घरेलू उपयोग में आने वाली गैस सिलेंडर का मूल्य 144 रूपए 50 पैसे बढ़ा दिया गया है जो कि अनुचित है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वहीं एक ओर देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. दूसरी ओर केन्द्र सरकार के इस निर्णय से आम उपभोक्ताओं को इसका अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details