देवास। नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और देनदारी को लेकर युवक कांग्रेस ने परिसर में जमकर हंगामा किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने महापौर सुभाष शर्मा को देवास का मधु कोड़ा तक कह डाला. युवक कांग्रेस के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी की रैली नगर निगम पहुंची और परिसर में जमकर हंगामा किया. उन्होंने महापौर सुभाष शर्मा का घेराव भी किया.
महापौर सुभाष शर्मा को कहा 'देवास का मधुकोड़ा', कांग्रेसियों ने की निगम कार्यालय में तोड़फोड़ - madhya pradesh news
देवास नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और देनदारी को लेकर आज युवक कांग्रेस के नेतृत्व में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने महापौर सुभाष शर्मा पर तंज कसते हुए उन्हें देवास का मधु कोड़ा कहा.
नगर निगर परिसर में महापौर नहीं मिले, तो कांग्रेस कार्यकर्ता महापौर कक्ष के बाहर बैठ गए और 'महापौर चोर है' की नारेबाजी करते हुए कक्ष की नेमप्लेट तोड़ दी. इस दौरान महापौर के नाम लिखे पत्र को कक्ष के बाहर चस्पा कर दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने महापौर से चर्चा के लिए समय मांगा था, लेकिन महापौर के नहीं मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने निगम परिसर में हंगामा कर दिया.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने महापौर सुभाष शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर ठेकेदारों से मिलकर अपनी जेबें भर रहे हैं. नगर निगम पर 179 करोड़ की देनदारियां हैं. देवास को इन लोगों ने कंगाली की कगार पर खड़ा कर दिया. देवास की जनता को हिसाब मांगने का अधिकार है. राजानी ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करेंगे कि इस मामले की जांच कर इन पर आर्थिक अपराध का मामला दर्ज किया जाए.