देवास। किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली, जो भोपाल रोड बायपास से शुरू होकर कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त हुई. तय समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सीधे भोपाल रोड़ बायपास से ट्रैक्टर में सवार हुए. इस दौरान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. बैरिकेट्स हटाए गए,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई, जिसमें युवक कांग्रेस नेता मनीष चौधरी घायल हो गए. जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
भोपाल रोड बायपास से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली
भोपाल रोड बायपास से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली में पुलिस प्रशासन ने तीन ट्रैक्टर की ही अनुमति दी. ट्रैक्टर को खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भोपाल रोड बायपास से ट्रैक्टर चलाकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. अरुण यादव के साथ ट्रैक्टर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के अलावा कुछ कांग्रेस नेता भी सवार थे. शहर के बीच से गुजर रहे AB रोड़ होते हुए ट्रैक्टर रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां कांग्रेसी नेता केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. इसके बाद ADM को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों के हक की लड़ाई को कंग्रेस आगे भी लड़ती रहेगी. अभी तो यह शुरुआत है आने वाले दिनों में कंग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही है.
ट्रैक्टर चलाकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे