मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता साइकिल पर सवार होकर मरीजों को फ्री में बांट रहे दवाई - कोरोना कहर

देवास में लगातार 9 दिनों से शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के सोशल मीडिया पर मैसेज व फोन के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए फ्री में दवाई बांट रहे हैं.

congress-leaders-are
साइकिल पर सवार

By

Published : Apr 1, 2020, 10:08 PM IST

देवास। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1900 से ज्यादा हो गया है. अब तक करीब 55 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर देवास में लगातार 9 दिनों से शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के सोशल मीडिया पर मैसेज व फोन के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए फ्री में दवाई बांट रहे हैं.

साइकिल पर सवार

बुधवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के पास गरीबों और जरूरतमंदों के लिए फ्री में दवाई के लिए कॉल आने लगा तो,तो स्वयं विधायक ने कर्फ्यू के दौरान अपने घर से साइकिल पर सवार होकर जरूरतमंदों के घर दवाई देने निकल पड़े.

गौरतलब है कि इन दिनों पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ गया है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी जानलेवा वायरस का शिकार है. इधर दिल्ली मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में भी अलग-अलग हिस्सों से इस बीमारी की चपेट में आने की पुष्टि हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details