देवास।नगरीय निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद है. 20 जुलाई को जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा कि नगर सरकार की सत्ता की चाबी किसके हाथों में जनता ने सौंपेगी, इसका पता चलेगा. लेकिन इसके पहले ही ईवीएम में गड़बड़ी और मतदान में हेराफेरी के आरोप लगना शुरू हो गए हैं. देवास कांग्रेस ने नगर निगम देवास के वार्ड क्रमांक 17 और 34 में मतदान आंकड़ों को लेकर गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है.
आंकड़ों में अंतर क्यों है : कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम देवास से मिलकर शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि वार्ड क्रमांक 17 में आने वाले मतदान केंद्र 95 में पीठासीन अधिकारी ने मतदान का कुछ और आंकड़ा बताया है, जबकि निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए प्रमाणित आंकड़ों में काफी अंतर देखा गया है. शिकायत में कहा गया है कि इस मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर सहित कुल वोट संख्या 574 बताई गई.वहीं, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए प्रपत्र में यह संख्या बढ़ाकर 614 कर दी गई.